कब रिलीज होगी तृप्ति डिमरी की धडक 2?

साल 2018 की जान्हवी कपूर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म धडक का दूसरा भाग यानि की धडक 2 की आज घोषणा हुई। इस फिल्म में अब जान्हवी कपूर की जगह तृप्ति डिमरी नजर आएगी। इस फिल्म में हीरो के रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी को लिया गया है। प्रोड्यूसर कारण जौहर की शाजिया इकबाल निर्देशित यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको क्या लगता है यह फिल्म हिट होगी? हमे कमेन्ट करके जरूर बताइए। 

Dhadak 2 release date tripti dimri

Previous Post Next Post