आमिर खान के बेटे की फिल्म महाराज का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज!

आमिर खान के बेटे जुनैद खान, यश राज फिल्म की महाराज फिल्म से बॉलीवुड में डैब्यू कर रहे है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक अब या चुका है। इस फिल्म का पोस्टर आज फिल्म के डीरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने शेयर किया है। यह पोस्टर लोगों को काफी पसंद आया है। यह फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस पे आधारित है। यह फिल्म 14 जून 2024 में नेटफलिक्स पे रिलीज होगी। इस फिल्म में जुनैद खान, जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे नजर आएंगे।
Tags: Aamir Khan's son Junaid Khan, Bollywood debut, Yash Raj Films, Maharaj movie first look poster, Siddharth P. Malhotra, movie based on Maharaj Libel Case of 1862, Maharaj Release Date, Junaid Khan, Jaideep Ahlawat, Sharwari Wagh, Shalini Pandey, hindi news short, news in short, hindi news, bollywood hindi news
Previous Post Next Post