आमिर खान के बेटे जुनैद यश राज फिल्म की महाराज फिल्म से बॉलीवुड में डैब्यू कर रहे है। यह फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस पे आधारित है। यह फिल्म जून 2024 में नेटफलिक्स पे रिलीज होगी। इस फिल्म में वह जर्नलिस्ट के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में जुनैद के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएगी। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने रानी मुखर्जी की हिचकी फिल्म डायरेक्ट की थी। आगे जुनैद लव टूडे फिल्म की रीमेक में भी नजर आएंगे, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे।
