कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता!
बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों की किलकारियां गूंज उठी है। जी हां, शादी के करीब 4 साल बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ माता-पिता बन चुके हैं। कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को एक खूबसूरत बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए इस कपल ने शेयर किया कि, "हमारा खुशियों का पुलिंदा आ गया है। असीम प्रेम और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं।" BollyQuick की ओर से बेटे के जन्म पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को बहुत-बहुत बधाई!
अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का निधन
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और सिंगर सुलक्षणा पंडित का, 6 नवंबर 2025 को 71 वर्ष की उम्र में, हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्होंने 1967 की फिल्म तकदीर से, सिंगर के तौर पर, और 1975 की फिल्म उलझन से, एक्ट्रेस के तौर पर, अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने उलझन, संकल्प, हेरा फेरी, संकोच, अपनापन, कसम खून की, जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने तू ही सागर है तू ही किनारा, परदेसिया तेरे देश में, बेकरार दिल तू गाए जा, मौसम मौसम लवली मौसम, जैसे मशहूर गाने गाए थे। BollyQuick की ओर से हम सुलक्षणा पंडित को, भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं।
एक्टर ज़ायेद खान की मां ज़रीन खान का निधन
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान की मम्मी, बॉलीवुड एक्टर ज़ायेद खान की मां और बीते ज़माने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान का 7 नवंबर 2025 को 81 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। आपको बता दें कि वह बॉलीवुड में मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने तेरे घर के सामने, एक फूल दो माली जैसी फिल्मों में काम किया था। वह एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर भी थीं। उनके पति संजय खान एक जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। BollyQuick की ओर से हम ज़रीन खान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं।
परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (7 दिन)
एक हफ्ते बाद परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' फिल्म का कैसा हुआ हाल? हिट हुई या फ्लॉप? तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ताज स्टोरी फिल्म ने 7वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 90 लाख की कमाई की। इसी के साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का 7 दिन का टोटल इंडिया कलेक्शन 11 करोड़ का हो गया है। तो अब आप ही बताओ इस फिल्म को हिट कहें या फ्लॉप?
'बाहुबली द एपिक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (7 दिन)
'बाहुबली द एपिक' फिल्म का एक हफ्ते बाद कैसा हुआ हाल? हिट हुई या फ्लॉप? तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाहुबली के पार्ट 1 और 2 को जॉइन करके रीडिट कर के बनाई गई फिल्म बाहुबली एपिक ने 7वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अंदाजित ₹1 की कमाई की। इसी के साथ ही इस फिल्म का 7 दिन का टोटल इंडिया कलेक्शन 30.70 करोड़ का हो गया है। क्योंकि यह फिल्म को फिर से रिलीज़ किया गया है तो इस फिल्म को जो कुछ भी मिलता वह इसके लिए प्रॉफ़िट ही है, गंवाने के लिए कुछ नहीं है और 30 करोड़ जितनी कमाई को देखते हुए इस फिल्म को हम हिट कह सकते हैं।
जुबीन गर्ग की 'रोई रोई बिनाले' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (7 दिन)
जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' का एक हफ्ते बाद कैसा हुआ हाल? हिट हुई या फ्लॉप? तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असमिया फिल्म रोई रोई बिनाले ने 7वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1.33 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का 7 दिन का टोटल इंडिया कलेक्शन 11.48 करोड़ का हो गया है। यानी कि हम इस रीजनल फिल्म को सुपर हिट कह सकते हैं।
