Bollywood News: TMMTMTTM 1 week collection | Dhurandhar Day 27 Collection | Re-Release of KKPK2 | Dhurandhar 2nd time Censor | Top 10 Flop Films of 2025

1. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप
क्या 1 हफ्ते बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म की हो गई धुलाई? तो आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म ने सातवें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1.85 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 90 से 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का एक हफ्ते का टोटल इंडिया कलेक्शन 34.50 करोड़ का और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 43 करोड़ का हो गया है। यानी कि यह फिल्म 1 हफ्ते में अपना बजट भी रिकवर नहीं कर पाई और 1 हफ्ते के आंकड़ों के आधार पर हम इस फिल्म को फ्लॉप कह सकते हैं। वैसे आपको यह फिल्म कैसी लगी?

2. फिल्म 'धुरंधर' की 27वें दिन की कमाई
धुरंधर फिल्म ने 27वें दिन कितनी कमाई की? तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धुरंधर फिल्म ने 27वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ ही इस फिल्म का 27 दिन का टोटल इंडिया कलेक्शन 867.90 करोड़ का और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1117.90 करोड़ का हो गया है।

3. कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं 2' फिर से होगी रिलीज
धुरंधर की वजह से बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटाई होने के बाद कपिल शर्मा की फिल्म फिर से एक बार रिलीज होने के लिए तैयार है। जी हां, कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं 2' जो पिछले महीने 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी, यह फिल्म अब फिर से एक बार 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। आपको क्या लगता है, फिर से रिलीज होने के बाद यह फिल्म अच्छी कमाई कर पाएगी या उसका बुरा हाल चालू रहेगा? क्योंकि धुरंधर की आंधी अब भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।

4. साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं टॉप एक्टर्स की 10 फिल्में
बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की कौन सी ऐसी 10 फिल्में हैं जो साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 की टॉप एक्टर्स की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है राजकुमार राव की 'मालिक', नौवें नंबर पर है शाहिद कपूर की 'देवा', आठवें नंबर पर है कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', सातवें नंबर पर है अर्जुन कपूर की 'मेरे हसबैंड की बीवी', छठे नंबर पर है रितेश देशमुख की 'मस्ती 4', पांचवें नंबर पर है अजय देवगन की 'आजाद', चौथे नंबर पर है अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2', तीसरे नंबर पर है टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', दूसरे नंबर पर है सलमान खान की 'सिकंदर' और पहले नंबर पर है ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2'। वैसे इन 10 फ्लॉप फिल्मों में से आपने कितनी देखी हैं?

5. रिलीज के 1 महीने बाद फिर से सेंसर हुई फिल्म 'धुरंधर'
क्या रिलीज होने के 1 महीने बाद फिर से सेंसर हुई धुरंधर? जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश पर धुरंधर फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके मुताबिक इस फिल्म में से दो शब्दों को हटाया गया है जिसमें से एक शब्द है 'बलोच' और फिल्म के एक डायलॉग में बदलाव भी किया गया है। तो इस बदलाव के साथ फिल्म का नया वर्जन 1 जनवरी 2026 से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा।
Previous Post Next Post