सिर्फ 44 साल के साउथ एक्टर अभिनय किंगर का 10 नवंबर 2025 को लिवर की बीमारी की वजह से निधन हो गया है। उन्होंने साल 2002 की एक्टर धनुष की फिल्म 'थुलुवधो इलमई' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। वह अभिनेत्री टी.पी. राधामणि के बेटे थे। 'थुप्पाक्की' फिल्म के लिए उन्होंने विद्युत जामवाल की आवाज़ को डब किया था। उन्होंने सिंगारा चेन्नई, जंक्शन, पलैवाना सोलई, आरोहणम, वल्लवनुक्कू पुल्लम आयुधम जैसी फिल्मों में काम किया था। Bollyquick की ओर से हम अभिनय किंगर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं।
धर्मेंद्र की तबीयत अब कैसी?
धर्मेंद्र की तबीयत अब कैसी? क्या अस्पताल पहुंचे हेमा मालिनी और सनी देओल? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र की तबीयत काफ़ी नाज़ुक है। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में हेमा मालिनी और सनी देओल भी मौजूद हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी ने मीडिया को बताया कि, "हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।"
इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (3 दिन)
इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की? तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हक फिल्म ने 3रे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ₹3.85 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ ही इस फिल्म का 3 दिन का टोटल इंडिया कलेक्शन ₹8.95 करोड़ का हो गया है।
सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (3 दिन)
सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की? तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जटाधरा फिल्म ने 3रे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ₹1.25 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ ही इस फिल्म का 3 दिन का टोटल इंडिया कलेक्शन ₹3.39 करोड़ का हो गया है।
बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज के बेघर होते ही प्रणीत मौर्या पर क्यों भड़के लोग?
बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज के बेघर होते ही प्रणीत मौर्या पर क्यों भड़के लोग? प्रणीत मौर्या को डेंगू की वजह से बिग बॉस के घर से बाहर जाना पड़ा था लेकिन जब वह बिग बॉस के घर में वापस लौटे तो कैप्टन होने के नाते उनको अश्नूर कौर, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज में से किसी भी एक कंटेस्टेंट को बचाने का मौका दिया गया। तब उन्होंने अपने करीबी दोस्त अभिषेक को बचाने की जगह अश्नूर कौर को बचाया। और इसकी वजह से अभिषेक को बिग बॉस 19 के घर से बेघर होना पड़ा। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग प्रणीत मौर्या पर भड़के हुए हैं। कुछ लोग प्रणीत की इस हरकत को दोस्ती में गद्दारी मान रहे हैं।
बिग बॉस 19 से जाते-जाते किसको 'आई लव यू' बोलकर गईं नीलम गिरी?
इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर से नीलम गिरी को बाहर जाना पड़ा है। लेकिन उनकी यह विदाई भी चर्चा का केंद्र बन गई। क्योंकि नीलम गिरी ने जाते-जाते अपने चुलबुले अंदाज़ में अमाल मलिक को गले लगाकर 'आई लव यू' कहा। उन्होंने घर से बाहर आकर भी यह कहा कि वह अमाल मलिक को बिग बॉस 19 का विनर बनते देखना चाहती हैं।
