(1) रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म का एक हफ्ते बाद का हाल जानने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ, 280 करोड़ के बजट में बनी धुरंधर फिल्म का एक हफ्ते का कुल इंडिया कलेक्शन 207.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 313.75 करोड़ हो गया है।
(2) कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं 2' का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 से 30 करोड़ के आसपास है, हालांकि यह आधिकारिक आंकड़ा नहीं है।
(3) धर्मेंद्र जी की अधूरी रह गई आखिरी इच्छा के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेमा मालिनी ने उनकी प्रेयर मीट में बताया कि धर्मेंद्र जी को शायरी सुनने का बहुत शौक था और हेमा मालिनी ने उन्हें शायरी की किताब लिखने को कहा था। धर्मेंद्र जी ने यह बात मान ली थी और प्लानिंग भी करने वाले थे, लेकिन किताब लिखने और प्रकाशित करने से पहले ही उनका निधन हो गया और उनकी खुद की लिखी हुई शायरी की किताब छपवाने की इच्छा अधूरी रह गई।
(4) रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को छह खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन देशों के नाम हैं बहरीन, कुवैत, यूएई, ओमान, कतर, और सऊदी अरब। इन देशों का मानना है कि इस फिल्म में एंटी-पाकिस्तान कंटेंट है, जिसकी वजह से इसे बैन कर दिया गया है, यानी यह फिल्म इन छह देशों में रिलीज़ नहीं होगी।
(5) 'किस-किस को प्यार करूं 2' फिल्म की कहानी यह है कि कपिल शर्मा (मोहन) को हीरा वरीना (सानिया) से प्यार है और वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन दोनों के धर्म अलग होने के कारण दोनों के परिवार शादी के खिलाफ हैं। कपिल हीरा को पाने के लिए जब मुस्लिम महमूद बनता है, तो उसकी शादी आयशा खान (रुही) से हो जाती है। जब कपिल क्रिश्चियन माइकल बनता है, तब उसकी शादी पारुल गुलाटी (जैनी) से हो जाती है। ऊपर से घरवाले कपिल की शादी हिंदू लड़की मीरा (त्रिधा चौधरी) से करवा देते हैं। अब आगे क्या होगा? कपिल अलग-अलग धर्म की तीन-तीन पत्नियों को कैसे संभालेगा? क्या कपिल को हीरा मिलेगी? जानने के लिए देखें 'किस-किस को प्यार करूं 2'।
(6) बॉलीवुड एक्टर बमन ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि "क्या आपको वो दिन याद हैं जब सब कुछ डेजा वू जैसा लगने लगता है? वही घिसी-पिटी कहानियां और ढेर सारा ड्रामा। सच कहूं तो, मुझे लगता है कि मैं आखिरकार अपनी हद पार कर चुका हूं। मैं थक गया हूं। शायद अब समय आ गया है कि थोड़ी देर के लिए दूर चला जाऊं, कोई अफरा-तफरी नहीं, कोई ड्रामा नहीं। मैं ठीक हूं, बस थोड़ी सांस लेने की जरूरत है। बस मेरे विचार... इसे ज्यादा मत समझो।" उनकी इस पोस्ट पर फैंस उनकी चिंता करने लगे।
(7) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' के पार्ट 2 की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो गया है और 2026 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। '3 इडियट्स' पार्ट 2 में करीना कपूर, आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी ही वापस नज़र आएंगे।
(8) 'तारक मेहता' सीरियल के बंद होने की खबरों पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि शो बंद नहीं होने वाला है और जब तक उनसे हो सकता है वह इस शो को चलाते रहेंगे।
(9) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीज़न 15 में 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे नज़र आएंगे।
(10) इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी परेशानी झेलनी पड़ी है। आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव को इंडिगो की फ्लाइट से टोक्यो पहुंचना था, लेकिन वह टोक्यो नहीं पहुंच पाईं और इंडिगो ने उनको मुंबई के टी2 टर्मिनल की यात्रा ज़रूर करवा दी। किरण राव ने सोशल मीडिया पर इंडिगो को अपने तरीके से ट्रोल करते हुए लिखा, "मुझे टोक्यो पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन इंडिगो की वजह से मुंबई टी2 को अच्छे से जानने का मौका मिला, अच्छा लगा। अब मैं यह चेक कर रही हूं कि प्रदूषण के बीच दिल्ली में क्या चल रहा है। कुल मिलाकर, दिन अच्छा रहा।"
(11) 'बिग बॉस 19' का विनर गौरव खन्ना बने, उन्होंने फरहाना भट्ट को हराकर यह खिताब जीता। उन्हें 50 लाख रुपये और एक ट्रॉफी मिली।
(12) धुरंधर फिल्म ने छठे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ इस फिल्म का 6 दिन का कुल इंडिया कलेक्शन 180.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 274.25 करोड़ हो गया है।
(13) संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने एक इंटरव्यू में अप्रत्यक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी चीज से प्यार करती हूं। भारतीय जर्सी पहनना ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। आप अपनी सारी परेशानियां एक तरफ रख देते हैं और सिर्फ यही आपको जीवन पर ध्यान लगाने में मदद करता है।'
(14) हेमा मालिनी ने दिल्ली में धर्मेंद्र जी के लिए एक अलग से प्रेयर मीट रखी थी, इस दौरान उन्होंने उन्हें याद करते हुए कहा कि "जिस शख्स के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार का अभिनय किया, वही मेरे जीवनसाथी बन गए। हमारा प्यार सच्चा था और यही वजह थी कि हममें किसी भी सिचुएशन का सामना करने की हिम्मत थी। धरम जी मेरे लिए बहुत ही समर्पित जीवनसाथी बने और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे। मेरे हर फैसले में उनकी सहमति रही। मेरी दोनों बेटियों अहाना और ईशा के लिए वो बेहद अच्छे पिता बने। धरम जी ने बहुत प्यार दिया और सही समय पर उनकी शादी भी की। हमारे पांच ग्रैंडचिल्ड्रन के लिए वो बेहद प्यारे नानू बनकर रहे।"
(15) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किक 2' में 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट और स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मोरे नज़र आएंगे।
(16) 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना के पापा ने एक मीडिया बातचीत में कहा कि सबसे ज्यादा गुस्सा उन्हें तब आया था जब फरहाना ने उनसे कहा था 'तुम कहां के टीवी सुपरस्टार हो। क्या कर लोगे तुम।' तब गौरव ने उन्हें बताया था कि वो करके दिखाएगा। उस वक्त गौरव के गले की नसें फूल गई थीं। उन्हें बहुत गुस्सा आया था और उन्होंने कहा कि अगर मैं वहां पर होता तो शायद थप्पड़ मार देता।
(17) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 19' के लिए गौरव खन्ना को हर हफ्ते 17.5 लाख की फीस मिल रही थी और उन्होंने 15 हफ्ते बिग बॉस हाउस में बिताए, इस हिसाब से उनको 'बिग बॉस 19' के लिए 2 करोड़ 62 लाख की फीस मिली। इसके अलावा उनको 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली, तो इस तरह से गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस 19' में 15 हफ्ते बिताकर 3 करोड़ 12 लाख की कमाई कर ली।
(18) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहाना भट्ट को 'बिग बॉस 19' के घर में रहने के लिए हर हफ्ते करीब दो से चार लाख की फीस मिली और इस हिसाब से बिग बॉस 19 के घर में 15 हफ्ते बिताकर फरहाना ने करीब 30 से 60 लाख की कमाई की।
(19) धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर हेमा मालिनी ने एक्स पर लिखा कि, ‘जन्मदिन मुबारक…दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है जब तुमने मुझे टूटे हुए छोड़ा था, धीरे-धीरे मैं अपने टूटे हुए टुकड़ों को समेट रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमारे साथ बिताए गए सुखद पलों को कभी नहीं मिटाया जा सकता और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं। हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को और मजबूत किया। सभी खूबसूरत यादें मेरी रूह में रहेंगी।’
(20) सनी देओल ने धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ‘आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं लव यू पापा। मिस यू।’
(21) बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर उनकी लिखी हुई एक कविता शेयर की, जो इस प्रकार है - "He-Man हो आप सब के, लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हो। आप ही से हमने सपने देखना सीखा, आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा, आपके संस्कार से हम देओल बने। दिल हो तो आपके जैसा, जुनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा, इंसान बनो तो आपके जैसा। पापा हो आप मेरे, लेकिन धरम हो आप हम सब के।"
(22) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश मुच्छल का दूसरी लड़की के साथ अफेयर चलने की अफवाहें थीं और इसी वजह से शादी कैंसिल हुई थी। अब ये मीडिया रिपोर्ट सही साबित होती दिख रही है क्योंकि स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया पर शादी टूटने की बात को कंफर्म करते हुए लिखा कि, "पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन को लेकर बहुत अटकलें लगाई गई हैं, और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना महत्वपूर्ण है। मैं एक बहुत ही निजी व्यक्ति हूँ और इसे इसी तरह रखना चाहूँगी, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है। आप सभी के समर्थन लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।"
(23) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म ने दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ की और प्रोड्यूसर के आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 33.10 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ ही इस फिल्म का दो दिन का कुल इंडिया कलेक्शन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 60 करोड़ और प्रोड्यूसर के आंकड़ों के अनुसार 61.70 करोड़ हो गया है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 90 करोड़ हो गया है। हालांकि फिल्म के 280 करोड़ के बजट को देखते हुए यह कमाई फिलहाल कम है।
(24) अली मर्चेंट से तलाक के बाद टीवी अभिनेत्री सारा खान ने 5 दिसंबर 2025 को अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक से हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाजों से शादी की है, उनका निकाह भी हुआ और सात फेरे भी लिए। आपको बता दें कि सारा ने कृष पाठक से अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरिज की थी और अब उन्होंने कृष पाठक से फिर से पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की है, इस तरह से यह उनकी कृष पाठक के साथ की ये दूसरी शादी है।
(25) स्मृति और पलाश की शादी टूटने की खबरों के बीच पलाश मुच्छल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि "मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने व्यक्तिगत संबंध से पीछे हटने का निर्णय लिया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग आधारहीन अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया करते हैं, अफवाहें जो उस चीज़ के बारे में हैं जो मेरे लिए सबसे अधिक पवित्र रहा है। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है और मैं अपने विश्वासों पर अडिग रहते हुए इसे सलीके से निपटूंगा। मेरी टीम झूठे और मानहानिकारक सामग्री को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इस मुश्किल समय में दयालुता के साथ मेरे साथ खड़े रहने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद।"
(26) मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल और उनकी बहन सिंगर पलक मुछाल को अनफॉलो कर दिया है। आपको बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन फिर यह शादी पोस्टपोन हो गई और अब खबर यह है कि यह शादी टूट चुकी है।
