इस हफ्ते 6 फिल्मों के ट्रेलर रिलीज: बॉबी देओल से ले के रवीना की बेटी की फिल्मों के ट्रेलर

इस हफ्ते 6 दमदार फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए है। ये ऐसे ट्रेलर है जिसे आपको एक बार तो जरूर देखने चाहिए। इन सभी फिल्मों में बड़े बड़े कलाकार है और एक फिल्म तो ऐसी है, जो शूट हुई थी 20 साल पहले और अब रीलीज हो रही है। उसका भी ट्रेलर आपको जरूर देखना चाहिए। तो चलिए जानते है कोन से है यह ट्रेलर। 

कांगुवा

'कांगुवा' फिल्म में बॉबी देओल, सूर्या, दिशा पटानी जैसे कलाकार है यह एक तमिल एक्शन फिल्म है। यह फिल्म लगभग ₹300-350 करोड़ के बजट में बनी है। यह फिल्म हिन्दी में भी रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर से लगता है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। 'कांगुवा' 14 नवम्बर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

नाम 

नाम एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का शूटिंग आज से 20 साल पहले 2004 में हुआ था। इस फिल्म में भूमिका चावला, अजय देवगन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अनीज बज्मी जी ने। और यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको पुराने जमाने की बॉलीवुड फिल्मों की याद या जाएंगी। 

द साबरमती रिपोर्ट्स

'द साबरमती रिपोर्ट्स' 2002 के गोधरकांड पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और ऋद्धि डोगरा जैसे कलाकार है। ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने विक्रांत मैसी की काफी तारीफ की है। यह फिल्म जिसको एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है वह 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। 

गेम चेंजर

गेम चेंजर एक तेलुगु एक्शन फिल्म है। जिसमें RRR फिल्म से मशहूर राम चरण ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। और उनके साथ कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। आप इसे जरूर देखे। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2025 में रिलीज होगी। 

आजाद

'आजाद' फिल्म के डायरेक्टर है अभिषेक कपूर। इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है यानि की यह उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक घोड़े के ऊपर आधारित है। इसे हम एक पीरियड ड्रामा फिल्म कह सकते है। तो जरूर देखे इस फिल्म का ट्रेलर। 

आपको इनमें से कॉनसी फिल्म का ट्रेलर अच्छा लगा? हमे कमेन्ट कर के जरूर बताएं। 

Tags: Kanguva, Naam, The Sabarmati Reports, Game Changer, Azaad, Bobby Deol, Surya, Disha Patani, Anees Bazmee, Bhumika Chawla, Ajay Devgan, Vikrant Massey, Rashi Khanna, Ridhi Dogra, Kiara Advani, Ram Charan, Aman Devgan, Raveena Tandon's daughter, Rasha Thadani, bollywood movie trailer, bollywood news website hindi

Previous Post Next Post