Taarak Mehta के Shailesh Lodha ने जीता केस, Asit kumar Modi को देने पड़ेंगे 1 करोड़ रुपए !

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के पुराने तारक मेहता यानि की शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल 2022 में ये शो छोड़ दिया था लेकिन मेकर्स ने उनकी बकाया राशि का भुगतान नही किया था उस वजह से उन्होंने मेकर्स के खिलाफ केस किया था और अब खबर ये है की शैलेश लोढ़ा ने ये केस जीत लिया है। 

अब शो के मेकर्स असित मोदी जी को शैलेश लोढ़ा जी को 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार की राशि देनी पड़ेगी। 

आप को बता दे की तारक मेहत का उल्टा चश्मा सीरियल ने हाल ही मे 15 साल पूरे किए है।
Previous Post Next Post