South की फिल्म Chandramukhi 2 में नजर आएगी Kangana Ranaut, देखे First Look!

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत अब साउथ की कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में साउथ के सुप्रसिद्ध अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ नजर आएगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है जिसमें कंगना का लुक लोगों को काफी पसंद या रहा है। 

निर्देशक पी वासु की यह फिल्म साल 2005 की तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की सिकवल है। यह फिल्म 5 भाषाओं मे 19 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। 

2005 की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ में राजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में थे। उस समय 20 करोड़ में बनी इस फिल्मने बॉक्स ऑफिस पर 50 से 60 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 भी 2005 की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की रीमेक थी। 


Previous Post Next Post