Hrithik Roshan की Vikram Vedha, Ranbir Kapoor की Brahmāstra, और Tamannaah Bhatia की Babli Bouncer, जाने इस September 2022 में कोनसी फिल्मे रिलीज़ हो रही है?

ऑगस्ट महिना ख़तम हो गया और अब सितम्बर महिना शुरू. इस सितम्बर महिने में बोक्स ऑफिस पर काफी फिल्मे रिलीज़ होने वाली है. तो जानते है की इस सितम्बर महीने में कोनसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है.

इस महीने 9 सितम्बर को रीलिज़ होगी फिल्म "ब्रहमास्त्र - पार्ट वन - शिवा". अयान मुखर्जी के डायरेकशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन नजर आयेंगे. करन जोहर इस फैंटेसी एडवेंचर फिल्म के प्रोड्यूसर है.

इस महीने 16 सितम्बर को चार फिल्म रीलिज़ होगी 'सरोज का रिश्ता', 'सिया', 'जहान चार यार' और 'मिडिल क्लास लव'. 'सरोज का रिश्ता' एक रोमेंटिक कोमेडी फिल्म है. डिरेक्टर अभिषेक सक्सेना की इस फिल्म में सनाह कपूर, कुमुद मिश्रा, गौरव पांडे और रणदीप राय नजर आयेंगे. 'सिया' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. डिरेक्टर मनीष मुंद्रा की इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, पूजा पांडे और रश्मि सोमवंशी नजर आयेंगे. 'जहान चार यार' एक कोमेडी ड्रामा फिल्म है. डिरेक्टर कमल पांडेय की इस फिल्म में स्वरा भास्कर, मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तलसानिया नजर आयेंगे. 'मिडिल क्लास लव' एक रोमेंटिक कोमेडी फिल्म है. डिरेक्टर रत्ना सिन्हा की इस फिल्म में प्रीत कमानी, काव्या थापर, ईशा सिंह और मनोज पाहवा नजर आयेंगे.

इस महीने 23 सितम्बर को चार फिल्म रीलिज़ होगी 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर', 'बबली बाउंसर', 'चुप - रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट' और 'इश्क पश्मीना'. 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. डिरेक्टर कूकी गुलाटी की इस फिल्म में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार नजर आयेंगे. 'बबली बाउंसर' एक ड्रामा फिल्म है. डिरेक्टर मधुर भंडारकर की इस फिल्म में तमन्नाह भाटिया और अभिषेक बजाज नजर आयेंगे. 'चुप - रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट' एक रोमेंटिक साइकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म है. डिरेक्टर आर. बालकी की इस फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी नजर आयेंगे. 'इश्क पश्मीना' एक ड्रामा फिल्म है. डिरेक्टर अरविंद पांडे की इस फिल्म में भाविन भानुशाली, मालती चाहर, और जरीना वहाब नजर आयेंगे.

इस महीने 30 सितम्बर को रीलिज़ होगी फिल्म 'विक्रम वेधा'. डिरेक्टर पुष्कर-गायत्री की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे नजर आयेंगे.

इस महीने OTT पर रिलीज़ हुई है अक्षय कुमार की फिल्म 'कटपुतली'. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार के आलावा राकुल प्रीत सिंह और चन्द्र चूर सिंहने भी अभिनय किया है. 

तो ये थी जानकारी इस महीने रिलीज़ होने वाली बोलीवुड की फिल्मो की. हमारे अनुसार इस महीने कोई भी फिल्म बोक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पायेगी. इस महीने में अच्छी बात ये है की इस महीने आर. बाल्की और मधुर भंडारकर जैसे डायरेक्टरस की फिल्मे रिलीज़ होगी.

Tags: Brahmastra - Part One - Shiva, Ayan Mukerji, Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Mouni Roy, Nagarjuna, Karan Johar, Saroj Ka Rishta, Siya, Jahaan Chaar Yaar, Middle Class Love, Abhishek Saxena, Sanah Kapoor, Kumud Mishra, Gaurav Pandey, Randeep Rai, Vineet Kumar Singh, Pooja Pandey, Rashmi Somvanshi, Manish Mundra, Swara Bhaskar, Meher Vij, Pooja Chopra, Shikha Talsania, Kamal Pandey, Preet Kamani, Kavya Thapar, Esha Singh, Manoj Pahwa, Ratna Sinha, Dhokha: Round D Corner, Babli Bouncer, Chup - Revenge of the Artist, Ishq Pashmina, Kookie Gulati, R Madhavan, Aparshakti Khurana, Darshan Kumar, Khushali Kumar, Tamannaah Bhatia, Abhishek Bajaj, Madhur Bhandarkar, Sunny Deol, Dulquer Salmaan, Pooja Bhatt, Shreya Dhanwantri, Bhavin Bhanushali, Malti Chahar, Zarina Wahab, Arvind Pandey, Vikram Vedha, Saif Ali Khan, Hrithik Roshan, Radhika Apte, Pushkar-Gayatri, Akshay Kumar, Katputtli, Rakul Preet Singh, Chandra Chur Singh, bollywood movie release dates, bollywood movies in 2022, bollywood movies in september 2022, bollywood movie calender 2022, bollywood film release date, bollywood films list, bollywood release dates sept 2022

Post a Comment

Previous Post Next Post