Raju Srivastav की हालत बेहद नाजुक, ब्रेन ने रिस्पोंस देना किया बंध, वेंटिलेटर पर कोमेडीयन!

बॉलीवुड के एक्टर और जाने-माने स्टेंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। राजू श्रीवास्तव जी कल जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे तो अचानक से उनको हार्ट अटैक आया और उनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी अभी डॉक्टर की निगरानी में है जानकारी के मुताबिक उनको एम्स अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, वह फिलहाल आईसीयू में एडमिट है उनके शरीर में 100 फ़ीसदी ब्लॉकेज पाया गया है और बताया जा रहा है कि उनके ब्रेन ने भी रिस्पांस करना बंद कर दिया है। वे पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से बेहोश है और उनकी पल्स भी 60 से 65 के बीच में है।
 
25 दिसंबर 1963 को जन्मे 58 साल के राजू श्रीवास्तव जी ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में टीवी शो 'टीटाइम मनोरंजन' से की थी लेकिन उनको असली पहचान स्टार वन चैनल के शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिली। उनकी एक बेटी है अंतरा और बेटा है आयुष्मान।
 
राजू श्रीवास्तव जी भारतीय जनता पार्टी के एक्टिव मेंबर भी है। और इसी के चलते आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राजू श्रीवास्तव जी की पत्नी के साथ फोन पर बात की और उनको हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
 
बॉलीकवीक की ओर से और राजू जी के फैंस के ओर से बस हम एक ही कामना करते हैं कि राजू श्रीवास्तव जी बहुत जल्दी ठीक हो जाए और फिर से एक बार वह हम सब को हंसाने के कार्य में लग जाए।

Raju Srivastav comedy, Raju Srivastav comedian, Raju Srivastav health bulletin, Raju Srivastav health, Raju Srivastav heart attack, Raju Srivastav cardiac arrest, Raju Srivastav gym, Raju Srivastav workout, Raju Srivastav age, Raju Srivastav wife, Raju Srivastav kids, Raju Srivastav death, Raju Srivastav died, Raju Srivastav demise, Raju Srivastav funeral, Raju Srivastav tea time manorajn, Raju Srivastav the great indian laughter chllange, Raju Srivastav gajodhar, Raju Srivastav star one, Raju Srivastav movie, Raju Srivastav yogi adityanath, Raju Srivastav networth, Raju Srivastav address, Raju Srivastav uttar pradesh, Raju Srivastav bjp, Raju Srivastav brain, Raju Srivastav icu, Raju Srivastav aims delhi, Raju Srivastav aiims

Post a Comment

Previous Post Next Post