Alia bhatt की Darlings का पहला गाना La Ilaaj हुआ रिलीज

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'डार्लिंग्स' का गाना 'ला इलाज' आज रिलीज़ हुआ. जाने माने गायक अरजीत सिंह के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है. डार्लिंग्स फिल्म 5 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस गाने के रिलीज़ करते हुए आलिया ने बाताया की "आलिया ने कहा कि मेरी प्रतिक्रिया दर्शकों की तरह थी न कि एक अभिनेता या निर्माता के रूप में. मेरी आत्मा ने इस पर प्रतिक्रिया दी. सुनते ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए."

ला इलाज गाने को गुलज़ार साहब ने लिखा है. इस गाने का संगीत विशाल भारद्वाज ने तैयार किया है. इस फिल्म को आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस और शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है. इस फिल्म के डायरेक्टर जस्मीत के रीन की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म में अलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मेथ्यु नजर आयेंगे. ये एक ब्लेक कोमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में अभिनेता विजय वर्मा आलिया भट्ट के पति के किरदार में हैं.

ये गाना लोगो को काफी पसंद आया है और इस गाने में अरिजीत सिंह के आवज की और अलिया भट्ट की एक्टिंग की लोग काफी तारीफ़ कर रहे है. इस गाने को अब तक 40 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है.

Tages: La Illaj Hai Song, Alia Bhatt Darlings Song, Darling movie songs, Darlings video songs, Alia Bhatt Darlings songs, darlings netflix songs, gulzar song laa ilaaj alia bhatt, vishal bhardwaj la ilaaj song, Alia bhatt darlings 2022 songs

Post a Comment

Previous Post Next Post