Aamir Khan की Laal Singh Chaddha, Akshay Kumar की Raksha Bandhan और Vijay Deverakonda की Liger, जाने इस August 2022 में कोनसी फिल्मे रिलीज़ हो रही है?

जुलाई महिना ख़तम हो गया और अब ऑगस्ट महिना शुरू. इस ऑगस्ट महिने में बोक्स ऑफिस पर काफी फिल्मे रिलीज़ होने वाली है. तो जानते है की इस ऑगस्ट में कोनसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है.
 
इस महीने 5 ऑगस्ट को रिलीज़ होगी फिल्म "डार्लिंग्स". इस फिल्म में अलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मेथ्यु नजर आयेंगे. ये एक ब्लेक कोमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है अलिया भट्ट और शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
 
इस महीने 11 ऑगस्ट को दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ होगी "रक्षाबंधन" और "लाल सिंह चड्ढा". "रक्षाबंधन" फिल्म एक कोमेडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौरी, दीपिका खन्ना, सादिया खतीबी, स्मृति श्रीकांतो और सीमा पहवा नजर आयेंगे. इस फिल्म को डायरेकट किया है आनंद एल राय ने. "लाल सिंह चड्ढा" एक कोमेडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आमिर खान, करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह नजर आयेंगे. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान है.
 
इस महीने 19 ऑगस्ट को रिलीज़ होगी फिल्म "दोबारा". ये एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मुख्या भूमिका में है तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी. इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स ने.
 
इस महीने 25 ऑगस्ट को रिलीज़ होगी फिल्म "लाइगर". ये एक स्पोर्ट एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नजर आयेंगे. इस फिल्म में अमेरिकन बोक्सर माइक टॉयसन भी नजर आयेंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है पूरी जग्गंनाथ ने और इस फिल्म के प्रोड्यूसर है करन जोहर.
 
इस महीने 26 ऑगस्ट को दो फिल्मे रिलीज़ होगी "थाई मसाज" और "होली काउ". "थाई मसाज" एक कोमेडी फिल्म है, इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है टीसीरिज ने. इस फिल्म में नजर आयेंगे दिव्येंदु, गजराज राव, राजपाल यादव, सनी हिंदुजा, विभा छिब्बर, और अलीना ज़सोबिना. "होली काउ" एक कोमेडी फिल्म है, इस फिल्म में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, और सादिया सिद्दीकी नजर आयेंगे.
 
तो ये थी जानकारी इस महीने रिलीज़ होने वाली बोलीवुड की फिल्मो की. हमारे अनुसार इस महीने आपको कोई अच्छी फिल्म देखनी है तो आमिर खान की "लाल सिंह चड्ढा" जरुर देखे.

Tags: Darlings movie, Alia Bhatt, Shefali Shah, Vijay Varma, Roshan Mathew, Shah Rukh Khan, Gauri Khan, Netflix, Rakshabandhan, Lal Singh Chaddha, Akshay Kumar, Bhumi Pednekar, Sahajmin Kauri, Deepika Khanna, Sadia Khatibi, Smriti Srikanto, Seema Pahwa, Aamir Khan, Kareena Kapoor, Naga Chaitanya, Mona Singh, Advait Chandan director, Dobara, Anurag Kashyap,Taapsee Pannu, Pavail Gulati, Ekta Kapoor, Balaji Motion Pictures, Liger, Vijay Deverakonda, Ananya Pandey, American boxer Mike Tyson, Director Puri Jagannath, Karan Johar, Thai Massage, Holy Cow, Divyendu, Gajraj Rao, Rajpal Yadav, Sunny Hinduja, Vibha Chhibber, Alina Jasobina, Sanjay Mishra, Tigmanshu Dhulia, Nawazuddin Siddiqui, Sadia Siddiqui, movie releasing in 2022, movie releasing in august 2022, movie release dates, bollywood movie release dates, hindi movie release dates

Post a Comment

Previous Post Next Post