Kangana Ranaut की 'Emergency' फिल्म में Atal Bihari Vajpayee बने Shreyash Talpade, देखे First Look!

बोलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत की अगली फिल्म है "इमरजेंसी". ये फिल्म 25 जून 1975 को भारत देश की भूतपूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के द्वारा लगाईं गई इमरजेंसी के ऊपर आधारित है. 

इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गाँधी के रोल में और अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण के रोल में नजर आयेंगे. इमरजेंसी फिल्म के कंगना रनौत और अनुपम खेर के पोस्टर को जब रिलीज़ किया गया तो लोगो को ये काफी पसंद आया और लोगो के और से इन पोस्टर्स को काफी सराहना भी मिली.

आज मेकर्स ने इस फिल्म के एक और किरदार यानी की हमारे देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पोस्टर रिलीज़ किया. अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आयेंगे अभिनेता श्रेयश तलपडे. लोगो को श्रेयश तलपडे का पोस्टर भी काफी पसंद आया है और इसे काफी सराहना मिल रही है.

श्रेयश तलपडे एक शानदार अभिनेता है और हाल ही में पुष्पा फिल्म में उन्होंने साऊथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए डबिंग किया था जिससे वे काफी मशहुर हो गए है. उनके डायलोग जैसे की "ज़ुकेगा नई साला!" के लोग काफी दीवाने है. 

आप को बता दे के अभिनेत्री कंगना रनौत इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी है. उनकी पिछली काफी फिल्मे फ्लॉप रही है और बोक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है इसलिए उनको इमरजेंसी फिल्म से उनको काफी उम्मीद है. 

Tags: Indira Gandhi, Anupam Kher, Jai Prakash Narayan, JP andolan, Pushpa, Allu Arjun, Zukega Nai Saala, Kangana Ranaut Emergency poster, Kangana Emergency poster, shreyash talpade Emergency poster, Anupam kher Emergency Poster, Emergency Release Dater, Emergency Movie First Look, Kangana Emergency first look, anupam kher first look Emergency, atal bihari vajpai shreyash talpade, atal bihari vajpayee shreyash talpade, Emergency m ovie news, Emergency movie reviews, Emergency movie kangana, kangana Emergency movie 2023, bollywood upcoming movies, hindi bollywood news, bollywood news website, hindi news, hindi entertianment news

Post a Comment

Previous Post Next Post