बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) अब हमारे बिच नहीं रहे है. हाल ही में 31 मई 2022 को उनका निधन हो गया है. केके ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. केके का कोकलता (Kolkata) की गुरदासपुर कॉलेज (Gurdaspur College) के एक फेस्ट में कॉन्सर्ट था. कॉन्सर्ट के बाद वे अपने होटल में गए जहा कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया.
केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) है. केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली (Delhi) में हुआ था. उनके माता-पिता मलयाली थे. केके बचपन में दिल्ही की माउंट सेंट मेरी स्कुल (Mount St. Mary School) में पढ़ते थे. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ही के करोरीमल कॉलेज (Karorimal College) में किया. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 6 महीने तक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पे काम किया. उसके बाद उन्होंने अपने पैशन संगीत में अपना करियर बनाने का सोचा. और उसके लिए वे 1994 में मुंबई (Mumbai) आये. उन्होंने संगीत की कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली थी.
1994 में उन्होंने अपने संगीत की कैसेट बना के लुई बैंक्स, रंजीत बरोट और लेस्ले लुईस (Louis Banks, Ranjit Barot and Lesley Lewis) जैसे संगीतकारों को भेजी. बाद में उनको UTV की और से बुलाया गया और उन्होंने सैंटोजेन सूटिंग की एड के लिए पहली बार अपनी आवाज में जिंगल रेकॉर्ड किया. और उसके बाद तो उन्होंने सिर्फ 4 साल में 3500 से ज्यादा जिंगल को अपने आवाज में रेकॉर्ड किया. उसके बाद उन्होंने संगीतकार ए. आर. रहमान (A.R.Rahman) की 1996 की तमिल फिल्म "कधल देसम" (Kadhal Desam) और 1997 की तमिल फिल्म "मिनसारा कानावु" (Minsara Kanavu)में बतौर सिंगर गाना गाया.
1996 में ही उन्होंने "माचिस" (Macchis) फिल्म के गाने "छोड़ आये हम" से बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरआत की. लेकिन उनको काफी जयदा शोहरत 1999 में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) के गाने तड़प तड़प (Tdap Tdap) से मिली. 1999 में उन्होंने उनका पॉप अलबम पल (Pal) रिलीज़ हुआ था जिसको लोगो का काफी प्यार मिला था और वो हिट हो गया था. और उसके बाद तो उन्होंने देवदास, रोग, वो लम्हे, ओम शांति ओम, बचना ए हसीनो, लाइफ इन अ मेट्रो, आशिक़ी 2, मर्डर 3, बजरंगी भाईजान (Devdas, Rog, Wo Lamhe, Om Shanti Om, Bachna E Hasino, Aashiqui 2, Murder 3, Bajrangi Bhaijaan) जैसी फिल्मो में गाने गाये. उन्होंने अपना आखरी पॉप अल्बम हमसफ़र 2008 में रिलीज किया था. उनका वो आल्बम भी हिट रहा था. केके अपने करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमी और गुजराती जैसी भाषाओ में काफी गाने गा चुके है।
केके टीवी के मशहूर सीरयल्स जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, कुछ झुकी सी पालकी, हिप हिप हुर्रे, काव्यांजलि और जस्ट डांस (Just Mohabbat, Shaka Laka Boom Boom, Kuch Jhuki Si Palkein, Hip Hip Hurray, Kkavyanjali and Just Dance) के लिए भी जिंगल रेकॉर्ड कर चुके है. सिंगर अरिजीत सिंह जिस शो से निकले थे वो मशहूर सिंगिंग शो फेम गुरुकुल में केके ज्यूरी मेंबर के तौर पे भी जुड़ चुके है.
केके की शादी 1991 में ज्योति (Jyothi) से हुई थी. उनके परिवार में एक बेटा नकुल (Nakul) और बेटी तामरा (Tamara) है. 31 मई 2022 को कोलकाता में हुए उनके निधन के बाद 2 जून को उनका मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. बोलिकविक (BollyQuick) की और से में दिप्तेश ठाकोर (Diptesh Thakore) इस आर्टिकल के माध्यम से केके को भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करता हु.
Tags: KK Death, KK died, Singer KK death, Singer KK No more, Singer KK funeral, Singer KK biography
Tags:
Bollywood