सब टीवी के मशहुर कोमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी यानि के दिशा वाकानी दूसरी बार माँ बनी है. दिशा वाकाणी ने इस बार बेटे को जन्म दिया है.
इस बात की जानकारी दिशा वाकाणी के भाई मयूर वाकाणी ने दी.
इस बारे में बात करते हुए मयूर वाकाणी ने एक इंटरव्यू में बताया की "मैं फिर से मामा बनने पर काफी खुश हूं। 2017 में दिशा को लड़की हुई थी। अब वो फिर से मां बन गई हैं और मैं फिर से मामा बन गया हूं। मैं बहुत खुश हूं।" आपको बता दे की मयूर वाकाणी तारक मेहता सीरियल में दया के भाई सुंदर का रोल निभा रहे है.
दिशा वाकाणी ने 2015 में बिजनेसमेन मयूर पडिया के साथ शादी की थी और उन्होंने 2017 में बेटी स्तुति पडिया को जन्म दिया था. और तब से दिशा वाकाणी तारक मेहता सीरियल में वापस नहीं लोटी. लेकिन तारक मेहता के फेंस आज भी दया भाभी को शो में मिस करते है.
प्रोड्यूसर आसीत मोदी हर बार ये बात करते है की दिशा वाकाणी जल्द सीरियल में वापस आयेगी लेकिन ये अब तक मुमकिन नहीं हो पाया है. दिशा वाकाणी को बेटे के जन्म पर बोलीकवीक की और से ढेर सारी शुभकामनाएं.
Tags:
TV